नोटों की 'खान' वाली IAS पूजा सिंघल कौन हैं? 25Cr कैश मिले, गिनने में लगीं मशीनें

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
नोटों की 'खान' वाली IAS पूजा सिंघल कौन हैं? 25Cr कैश मिले, गिनने में लगीं मशीनें

Ranchi. अवैध खनन मामले में झारखंड की वरिष्ठ IAS अधिकारी पूजा सिंघल व उनसे जुड़े व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर 6 मई की सुबह करीब सात बजे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ये ठिकाने झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर में हैं। अभी मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के आवास से भारी मात्रा में नकदी (करीब 25 करोड़) बरामद होने की सूचना है। जानकारी ये भी है कि बरामद नकदी की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है। ये पैसे इनके चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) के यहां से मिले हैं।





मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हैं करीबी





किराएदार भी घर से नहीं निकल रहे हैं। मिठनपुरा पुलिस घर के गेट पर तैनात हैं। पास-पड़ोस के लोग अपने-अपने घरों की खिड़की से तांक-झांक कर रहे हैं। किसी तरह की कोई जानकारी फिलहाल ईडी अधिकारी नहीं दे रहे हैं। घर के सामने मीडिया कर्मियों की भीड़ जुटी है। बताया गया कि पूजा सिंघल पुरवार झारखंड माइनिंग डिपार्टमेंट की सेक्रेटरी हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की करीबी है। माइनिंग डिपार्टमेंट के अलावा उद्योग विभाग और जेएसएमडीसी की चेयरपर्सन हैं। 





परिवार के सदस्य भी आए घेरे में





खनिज घोटाला के मामले में जांच कर रही ईडी की टीम आईएएस के 20 ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। इसमें रांची, दुमका, नोएडा और दिल्ली में छापेमारी की बात सामने आ रही है। इनके ससुर कामेश्वर झा मुजफ्फरपुर में डीपीआरओ रह चुके हैं। बासा के अधिकारी थे और आईएएस में प्रमोशन मिला था। फिलहाल सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इनके पुत्र की आईएएस पूजा सिंघल पुरवार से दूसरी शादी है। मिठनपुरा इलाके में स्थानीय लोग पूजा सिंघल पुरवार के पति को बिट्टू नाम से जानते हैं।





कौन हैं पूजा सिंघल





पूजा सिंघल झारखंड की सीनियर अधिकारी हैं। वर्तमान में उनके पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार है। इसके अलावा पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी ) की चेयरमैन भी हैं। बता दें कि पूजा सिंघल इससे पहले भी बीजेपी की सरकार में कृषि सचिव के पद पर तैनात थीं। पूजा मनरेगा घोटाले के वक्त खूंटी में डीसी पद पर तैनात थीं।





कौन हैं पूजा सिंघल





पूजा सिंघल झारखंड की सीनियर अधिकारी हैं। वर्तमान में उनके पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार है। इसके अलावा पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी ) की चेयरमैन भी हैं। बता दें कि पूजा सिंघल इससे पहले भी बीजेपी की सरकार में कृषि सचिव के पद पर तैनात थीं। पूजा मनरेगा घोटाले के वक्त खूंटी में डीसी पद पर तैनात थीं।



प्रवर्तन निदेशालय CM Hemant Soren अवैध खनन ED raid Jharkhand News Ranchi News who is ias pooja singhal pooja Singhal kaun hai jharkhand IAS Puja Singhal रांची Samachar आईएएस पूजा सिंघल